جدیدترین ویدیوها
जवाई बांध - बांध को निहारने उमड़ी लोगो की भीड़, लोगो की लापरवाही के चलते कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा! एंकर - जिले के सबसे बड़े बांध को भरे हुए 15 से 20 दिन होने को आये है ऐसे मै 62 फिट के करीब भराव समता वाला बांध है ऐसे मै बीते दिनों जवाई बांध के तीन गेटो को खोला गया था ऐसे मै भारी बारिश को देखते हुए 3 और गेटो को खोला गया है इसी को देखते आस पास के इलाको से भारी तादाद मै लोगो की भीड़ उमड़ रही है जिसमे अनुमान की माने तो पुरे दिन मे 50000 के आस पास की लोगो की भीड़ बांध को देखने पोहची वही पुरे बांध के आस पास प्रसासन से जुड़े अधिकारीयों की गैर मौजूदगी रही जिससे लोगो के द्वारा बांध के गेटो की तल्हट्टी के आस पास जाकर फोटो और वीडियो बनाये जा रहे है जहाँ पहले से ही जवाई बांध से जुड़े अधिकारीयों के द्वारा सुचना दे दी गई थी के मौसम अगर परिवर्तित होता है तो और गेटों को भी खोला जा सकता है साथ ही डूब क्षेत्र इलाकों के लोगों को भी सतर्क रहने की सूचना दी गई थी ऐसे में लोगों के द्वारा बांध के आसपास फोटो और वीडियो लिए जा रहे हैं इससे यह साफ तय हो जाता है प्रशासन किस तरीके से अपनी पकड़ बनाए हुए हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लापरवाही का आलम तो यह है कि लोग पानी के अंदर उतर कर शेर सपाटा कर रहे हैं नहीं प्रशासन का एक भी व्यक्ति फोन पर मौजूद नहीं है बांध पर भारी तादाद में महिलाएं भी बांध को निहारने आ रही है ऐसे में अगर प्रशासन की गैर मौजूदगी रही तो मन चलो के हौसले बुलंध होते नजर आ सकते है लगातार बारिश के चलते बांध मै पानी की आवक तेज हो गई है!